जांजगीर : पिकनिक मनाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
290

जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक स्थित देवरी पिकनिक स्पॉट में एक बड़ा हादसा हुआ है। पिकनिक मनाने गए बनारी गांव के एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोताखोरों और पंतोरा पुलिस को मौके पर बुलाया गया है।

 

इसे भी पढ़े :-इंस्टाग्राम रील्स से कमाएं पैसे, रील्स से घर बैठे कमाई का सीक्रेट, कमाई इतनी की आप सोच नहीं सकते

 

जानकारी के अनुसार, बनारी गांव से चार युवक पिकनिक मनाने के लिए देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे। नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथी युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। हमें घटना की सूचना मिली है। मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पानी की गहराई अधिक होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में विवादित सरपंच का मामला साफ, नेतराम कर्मी को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले भी कई बच्चे और युवक इस स्थान पर डूब चुके हैं। हसदेव नदी का यह हिस्सा काफी गहरा होने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। यहां हर साल लोग डूबते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए जाते। चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगे हैं।

 

34 साल बाद पकड़ाया लुटेरे, 1990 में महिला से की थी चेन स्नेचिंग, 71 साल का आरोपी गिरफ्तार