पामगढ़ में महिला से युवको ने की जमकर मारपीट, घर के बाहर गाली देने से किया था मना 

0
1395
जांजगीर जिला के पामगढ़ में घर के बाहर गाली-गलोच कर रहे युवकों के मना करने पर युवकों ने महिला से जमकर मारपीट की| जिससे महिला घायल हो गई| शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर कार्यवाही कर रही है| मामला पामगढ़ थाना के ग्राम भैसों का है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसो निवासी गनेशिया बाई निर्मलकर पति शिवराम निर्मलकर 11 नवम्बर की रात करीब 07.30 बजे अपने घर के सामने गली मे बच्चे लोग दीया जला रहे थे जिसे देखते हुये खड़ी थी| उसी समय गांव का राजा ऊर्फ अजय धीवर, राहुल धीवर एवं मुन्ना धीवर तीनो और घर के सामने गली मे आकर गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगे| जिसे महिला ने उन लोगो को घर के सामने गाली देने से मना किया | इस बात से गुस्से में आए तीनो युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुये राजा ऊर्फ अजय धीवर राड से तथा राहुल धीवर व मुन्ना धीवर हाथ मुक्का से मारपीट करना शुरू कर दिए | जिससे महिला के कमर, बांये जांघ, बांये हाथ की कोहनी मे चोट लगी है| उन युवकों का गुस्सा इतने में शांत नही हुआ और वे तीनो लोग महिला के घर के सामने दरवाजा व सिमेंट के छज्जा को राड से पीटने लगे| वे लोग  बोल रहे थे कि तुम सब लोग घर से बाहर निकलो तुम सब लोगो को मारने की धमकी देने लगे| पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |