Janjgir : युवती का अपहरण कर 30 लाख रुपए की मांग, सोशल मीडिया से हुई दोस्ती

JJohar36garh News|सोशल मीडिया से हुई दोस्ती एक बार फिर परिजनों के लिए परेशानी का सबब बन गया| आरोपी युवक युवती को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया|  जिसके बाद युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के पिता से फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपए की मांग की है|  पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी | जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है|  साथ ही युवती को सकुशल बरामद भी कर लिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को युवती के पिता ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी की 24 सितंबर को बिना बताए उसकी बेटी घर से कहीं चली गई है|  2 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया उसने बेटी को अपने कब्जे में बता कर फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपए की मांग किए|  पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया जिस पर वह जिस पर उनका लोकेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के पिपरिया में मिला|  पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर पिपरिया के एक लॉज में पहुंची जहां युवती को बरामद किया साथ ही दो युवकों को मौके पर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी सुआताल जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश निवासी युवक अल्ताफ खान (21 वर्ष) पिता बशीर खान एवं उसका साथी शुभम नामदेव ( 27 वर्ष)पिता चंदन नामदेव को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर जांजगीर लाया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

See also  पामगढ़ में अवैध प्लाटिंग पर कसा शिकंजा, लापरवाही पर पटवारी सस्पेंड, एसडीएम और तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद युवक ने युवती को मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी भेड़ाघाट आदि घुमाने के लिए राजी किया|  युवती के राजी होने के बाद युवक उसे लेने के लिए ट्रेन से जांजगीर पहुंचा|  दोनों छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से नागपुर के लिए रवाना हुए|  जहां दिन भर घूमने के बाद में होशंगाबाद के लिए रवाना हुए|  इसी दौरान युवक ने युवती से उसके पिता का फोन नंबर हासिल कर लिया जिसके बाद युवकों ने युवती के पिता को फोन कर फिरौती की मांग की।