जन्मदिन की खुशियाँ बदली मातम में, 3 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद बेदर्दी से हत्या, परिचित ने ही घटना को दिया अंजाम 

फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाने के अंतर्गत राजीव कालोनी में दुष्कर्म के दौरान बच्ची रोई तो आरोपित ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए आरोपित ने छत से छलांग लगा दी थी। इससे वह चोटिल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के गले पर पर चाकू व ब्लेड से वार किया गया था।

शोर न मचा सके, इसलिए बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया। आरोपित ने बच्ची के शव को एक बड़े थैले में डाल दिया और इसे बाथरूम में रख दिया था। पुलिस ने बच्ची के शव का बादशाह खान नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। आरोपित के खिलाफ हत्या व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित गत्ता फैक्ट्री में श्रमिक था।

मंगलवार को गायब हुई थी बच्ची

राजीव कालोनी से मंगलवार दोपहर को तीन साल की बच्ची अचानक घर से गायब हो गई थी। स्वजन ने खूब तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसकी सूचना सेक्टर-58 थाने में दी। पुलिस ने स्वजन से कहा कि वह अपने स्तर पर बच्ची की तलाश कर लें, नहीं मिले तो दोबारा आ जाएं। इसके बाद स्वजन फिर से बच्ची की तलाश में जुट गए।

See also  यमुना का जल लाने 100 करोड़ की परियोजना के टेंडर इस माह, 20 साल तक मिलेगा भरपूर पानी

रात को बच्ची के न मिलने पर काफी लोग दोबारा थाने पहुंचे। तब पुलिस टीम साथ आई और कालोनी में बच्ची की तलाश शुरू की। इस दौरान कालोनी में ही बच्ची के पड़ोसी ने शोर मचाया और कहा कि बाथरूम में थैले में खून से लथपथ शव पड़ा है। स्वजन ने जाकर उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की।

क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन प्रैस कालोनी में आई। जब पुलिस पहुंची तो आरोपित दिखाई दे गया। वह भागकर एक मकान की छत पर चढ़ गया और वहां कूदकर घायल हो गया।

नमकीन-बिस्किट के बहाने बुलाया

आरोपित ने बच्ची को नमकीन-बिस्किट देने के बहाने अपने घर में बुलाया था। बच्ची भी आरोपित से परिचित थी, इसलिए उसके घर चली गई। बच्ची का 17 नवंबर को जन्मदिन था। स्वजन इसे लेकर उत्साहित थे। जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे। नए कपड़े लाए गए थे। लेकिन स्वजन को नहीं पता था कि जन्मदिन पर बेटी नहीं रहेेगी। बच्ची का एक सालभर का भाई भी है।

See also  गन्ने के खेत में मिला लापता कांवड़िये का कंकाल