चलती मेट्रो ट्रेन में शुरू हो गए कपल, किस करते लोगों ने बनाया विडियो, हुआ वायरल 

दिल्ली में कई कांड हो चुके हैं। कभी मारपीट होती है तो कभी यात्री ऊंटपटांग हरकते करते हैं। कभी रोमांस करते हैं तो कभी अश्लीलता की हदें पार कर देते हैं। अब एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल चलती मेट्रो में खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाया और Kiss करने लगा।

मेट्रो में ही शुरू हो गया कपल!

वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में कई यात्री बैठे हुए हैं। एक कपल भी बैठा हुआ है। वीडियो की शुरुआत में लड़की, लड़के के कंधे पर सिर रखकर बैठी दिखाई दे रहे है। कुछ देर बाद लड़का, लड़की का चेहरा उठाता है और Kiss करने लगता है। सामने खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली मेट्रो के दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास का है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

See also  कपल की बेशर्मी, चलती कार के सनरूफ पर बैठकर किस, विडियो वायरल 

एक ने लिखा कि भाई अगर कुछ समझ नहीं आता तो कम से कम OyO बुक कर लेता। एक ने लिखा कि मजे तो दिल्ली मेट्रो में ही है, मुंबई में तो सिक्योरिटी रहती है और इतने यात्री होते हैं कि कोई कुछ सोच ही नहीं सकता। एक ने लिखा कि मैं तो सोच रहा हूं कि जबतक मेरे यहां मेट्रो नहीं शुरू होती, मैं दिल्ली आकर बस जाऊं।

एक ने लिखा कि हम दोनों प्यार करेंगे खुल्लम खुल्ला, किसी ने डरेंगे हम दोनों। एक ने लिखा कि अगर बजरंग दल के लोग 12 महीने काम करें तो इनकी हरकतों पर लगाम लग सकती है। एक अन्य ने लिखा कि अब दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों पर हमें भरोसा नहीं है, बजरंग दल के लोग ही इन्हें ठीक कर सकते हैं।