Elbow Blackness Removal Tips: चेहरे की खूबसूरती के लिए आप क्या कुछ नहीं करते। कभी ब्यूटी पार्लर का सहारा तो कभी बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स, लेकिन इन सबके बीच आपके शरीर का एक खास अंग पीछे रह जाता है। कई सारे लोग अपनी कोहनी और घुटने को नजरअंदाज कर देते हैं। नतीजन कोहनी और घुटने काली और गंदी दिखने लगती है। शर्म तो तब आती है जब कोई स्लीवलेस या हाफ स्लीव के कपड़े को पहनने की बारी आती है। अभी सर्दियों का मौसम है, ये अच्छा समय है अपनी कोहनी और घुटने को गोरी करने का। ऐसे में गर्मी आने पर आपकी कोहनी और घुटने भी सुंदर दिखेगी। आइये कोहनी साफ करने के 3 बेस्ट घरेलू उपाय जानते हैं।
1) हल्दी और नींबू
हल्दी और नींबू का पेस्ट लगाकर भी कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर किया जा सकता है। हल्दी पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे कोहनी और घुटने पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक सूखने दें जब सुख जाए तो स्क्रब करके साफ कर लें। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर में मेलेनिन की गतिविधि को रोकता है जिससे रंग साफ होता है।
2) नींबू, चीनी और शहद
एक कटोरी में एक नींबू का रस निचोड़ें। इसमें एक-एक चम्मच चीनी और शहद मिलाएं। तैयार किए हुए पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगा कर धीरे से स्क्रब करें और लगभग 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। नींबू, शहद, और चीनी को मिलाकर लगाने से स्किन चमकदार और साफ होती है। नींबू के रस और शहद से स्किन ब्राइट होती है। वहीं, चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करती है।
3) बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा में पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपनी कोहनी पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे सप्ताह में दो बार करें। बेकिंग सोडा एक्सफोलीएटिंग और स्किन-लाइटनिंग गुणों से भरा है। यह आपकी त्वचा पर जमी डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।