धमतरी : जिले में नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई | मामले को देखते हुए स्वाथ्य अधिकारी जांच के निर्देश दिए है | मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी के एक निजी अस्पताल में महिला पंच की मौत से बवाल खड़ा हो गया. इसके बाद मृतिका के परिजनों ने इस मामले में निजी अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में शिकायत कर दी है. मामले को तूल पकड़ता देख सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने तत्काल इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए है. दरअसल, गंगरेल ग्राम पंचायत की महिला पंच नेमेश्वरी ढीमर 14 अक्टूबर को धमतरी हॉस्पिटल में नसबंदी करवाने गई. बताया जा रहा है कि पूरी तरह स्वस्थ 32 वर्षीय नेमेश्वरी को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया था. परिजनों ने बताया कि इस छोटे से सर्जरी के लिए डॉक्टरों ने पूरे 4 घण्टे लगा दिए. परिजनों के मुताबिक महिला के ऑपरेशन के बाद अचानक निजी अस्पताल की तरफ से कहा दिया गया कि नेमेश्वरी की हालत गंभीर है. इसे रायपुर रेफर करना होगा. फिर रायपुर लाने के कुछ ही देर बाद नेमेश्वरी की मौत हो गई. महिला की मौत बाद मृतिका के परिजन इसे सीधे-सीधे निजी अस्पताल की लापरवाही मान रहे है. जबकि धमतरी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल पैकरा का साफ कहना है कि उनके तरफ से कोई लापरवाही नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया है. मामले की शिकायत थाने में जरूर हुई है.