घिवरा पुल पर मिली युवक की लटकती हुई लाश

Johar36garh| जांजगीर जिले जैजैपुर के सेंदरी घिवरा पुल पर आज सुबह एक विवाहित युवक की लाश लटकती हुई मिली है।  युवक की स्कूटी पुल के ऊपर खड़ा मिला है । सूचना पर जैजैपुर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है |
घिवरा पुल पर मिली युवक की लटकती हुई लाश
 
जैजैपुर थानातंर्गत ग्राम सेंदरी के घिवरा सेंदरी पुल पर गुरुवार की एक युवक की लाश रस्सी के सहारे लटकती हुई देखी गई |  यह खबर सुबह गांव में आग की तरह फैला और देखते ही देखते वहाँ भारी संख्या में ग्रामीणों व राहगीरों की पुल के ऊपर  भीड़ जुट गई । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक का नाम कृष्णा मल्होत्रा ग्राम सेंदरी का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया की युवक का अपनी पत्नी से सप्ताह भर पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था|  जिसके वजह से महिला अपने मायके चली गयी है|  फिलहाल मौके पर सूचना पाकर जैजैपुर पुलिस घटना स्थल पहुँची हुई है । वही जांच के बाद ही फांसी लगने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
घिवरा पुल पर मिली युवक की लटकती हुई लाश

Join WhatsApp

Join Now