Saturday, December 14, 2024
spot_img

फटे-पुराने कपड़े पहने बैंक पहुंचा युवक, लोग लगे दुत्कारने, जमीन में बैठ गिनने लगा नोटों की गड्डी, फटी रही लोगों की आँखें

एक कहावत है, किसी किताब को उसके बाहरी कवर से मत आंकिए, यानी किसी इंसान को उसके बाहरी रूप से नहीं आंकना चाहिए. हम अक्सर सोचते हैं कि जो कम सुंदर दिख रहा है, जो कम जानकार लग रहा है, वो हर परिस्थिति में हमसे कम दर्जे का होगा. पर ऐसा जरूरी नहीं है.

 

इस बात का सबूत आपको एक वायरल वीडियो देखकर मिल जाएगा, जिसमें एक ‘भिखारी’ बैंक (Beggar in bank deposit money viral video) में पैसे जमा करने आता है. वो फटे-पुराने कपड़े पहना रहता है, इस वजह से लोग उसका अपमान करते हैं. पर जैसे ही वो झोले में से पैसे निकालता है, उसे देखकर हर कोई दंग हो जाता है.

इंस्टाग्राम यूजर @gautam_star16 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक भिखारी का रूप लेकर बैंक पहुंचे हैं. जी हां, वीडियो (Beggar deposit cash in bank video) में दिख रहा व्यक्ति असल में भिखारी नहीं है, बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर है जो लोगों के रिएक्शन देखने के लिए ऐसी हालत में बैंक पहुंचा है.

 

शख्स के कपड़े फटे हैं, वो गरीब दिख रहा है और उसके हाथ में एक झोला है. उसकी हालत देखकर लोग उसका अपमान करते हैं, उसे खुद से दूर भगाते हैं और दुत्कारने लगते हैं.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles