आज रणबीर कपूर का बर्थडे है। रणबीर के बर्थडे पर सभी ने उन्हें बर्थडे विश किया, लेकिन सबको आलिया की बर्थडे विश का इंतजार था और अब वो इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि आलिया ने रणबीर की फोटो शेयर कर मैसेज लिखा है। आलिया ने रणबीर की फोटो शेयर कर लिखा, हैप्पी बर्थडे यू
आलिया की इस पोस्ट पर उनकी माँ सोनी राजदान ने भी रणबीर को हैप्पी बर्थडे।
रणबीर से शादी पर आलिया दे चुकी हैं बयान…
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने रणबीर से शादी को लेकर कहा था, ‘यह एक रिश्ता नहीं है। यह एक दोस्ती है। मैं इस बात को पूरी ईमानदारी के साथ कह रही हूं। यह खूबसूरत है। मैं अभी सितारों और बादलों पर चल रही हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि हम दो व्यक्ति हैं, जो अभी अपनी-अपनी जिदंगी जी रहे हैं। यह ऐसी स्थिति नहीं है जहां आप हमें लगातार एक साथ देखेंगे। यह एक कम्फर्टेबल रिलेशन की असली निशानी है। नजर ना लगे। वास्तव में रणबीर मेरे शानदार दोस्त हैं।’
रणबीर के पास्ट को लेकर पूछने पर आलिया ने कहा था, ‘उन्हें समझना मुश्किल नहीं है। वो तो एक रत्न हैं।’