सरकारी नौकरी : उप अभियंता के 118 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 1 अप्रैल

0
133

सरकारी नौकरी 2025 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने उप अभियंता के 118 पदों पर निकाली भर्ती, 1 APRIL 2025 तक अप्लाय कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मंत्रालय, महानदी, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र कमांक एफ 2-1/2024/34-1, दिनांक 26.09.2024 से वित्त माग का जावक कमांक 1210/सी.एन. बजट-2/ वित्त/चार/2024, दिनांक 20.09.2024 द्वारा राज्य स्तरीय तृतीय श्रेणी उप अभियंता (सिविल) के 118 पद एवं उप अभियंता (वि/यां) के 10 पद को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु अनुमति प्राप्त है। उक्त पदों को सीधी भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, अटल नगर, नवा रायपुर के वेबसाईट पर आमंत्रित किये जाते है, परीक्षा संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की Website vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।

 

इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, साल में सिर्फ जमा करें 12 रुपए

 

CG Vyapam उप अभियंता भर्ती 2025 अधिसूचना : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल राज्य में उप अभियंता के 118पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार CG Vyapam प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सभी पात्रता शर्तों को पढ़ने के बाद अभी आवेदन करना चाहिए। CG Vyapam के माध्यम से उप अभियंता पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 MARCH 2025 से शुरू होगा और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 APRIL 2025 है । रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।

Chhattisgarh UP Abhiyanta Bharti 2025

CG UP Abhiyanta Vacancy 2025 Notification Details

संस्था का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल
पद का नामउप अभियंता
पदों की संख्या118
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ में
अंतिम तिथि01-04-2025
ऑफिशियल वेबसाइटvyapamcg.cgstate.gov.in

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
उप अभियंता118
कुल118 पद

इसे भी पढ़े :-जिला पंचायत कवर्धा में निकली नौकरी, अंतिम तिथि 27 मार्च

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  1. संबंधित विषय में पात्रता’ होना चाहिए
  2. राज्य शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजिनियरिंग में तीन वषीय डिप्लोमा।
  3. . पात्रता :- आवेदन हेतु पात्रता के संबंध में विभागीय नियम देखें। केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो विभागीय नियमों में दी गई शर्तें पूरी करते हों। मात्र आवेदन पत्र भरना अथवा परीक्षा में सम्मिलित होना अभ्यर्थी को पात्र नहीं बनाता है।

आयु सीमा

आयु सीमा31 – 56 वर्ष
आयु में छुट दी जायगी उसके लिए आपके पास प्रमाण पत्र होना चाहिए एससी-एसटी को उम्र सीमा में 5 वर्ष, दिव्यांगों को 5 साल, की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग000
ST/SC/000
PWD000
छत्तीसगढ़ से बाहर के निवासी को 400 रूपये आवेदन फ़ीस लगेगा |

इसे भी पढ़े :-बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 15 मार्च, कुल 400 पद

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
उप अभियंता35,000-1,40,000

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

उम्मीदवारों से दिनांक 1 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि11-03-2025
आवेदन की अंतिम तिथि01-04-2025
त्रुटी सुधार02-04-2025-04-04-2025
एग्जाम date27-04-2025
परीक्षा केंद्र05 जिला मुख्यालयों में (अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर)

चयन प्रक्रिया क्या है

  • लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन – उप अभियंता के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन CG Vyapam के मुताबिक साक्षात्कार के आधार पर होगा। उप अभियंता एग्जाम के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं होम पेज पर विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे
  • ‘ऑनलाइन आवेदन’ टैब देखें और प्रोफेसर का चयन करें।
  • लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • सभी आवश्यक फ़ील्ड भरें, एक बार जांच लें, फिर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अंतिम आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अवश्य लें।

उम्मीदवारों को https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

 

 

सरकारी नौकरी : सहायक संचालक उद्योग एवं प्रबंधक की निकली भर्ती, वेतन 39 हजार, अंतिम तिथि 8 अप्रैल