Saturday, November 9, 2024
spot_img

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस परमहिलाओं को जागरूकता की जानकारी , आरसमेटा में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

Johar36garh(Web Desk)| अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुलमुला थाना द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शिव कुमार त्रिपाठी पामगढ़ ब्यवहार न्यायालय  प्रथम श्रेणी  मजिस्ट्रेट थे | अध्यक्षता ado नवागढ़ श्रीमति कमलेश त्रिपाठी ने की । विशिष्ठ अतिथि के रूप में जयसवाल सरपंच आरसमेटा, राजेन्द्र राठौर पूर्व सरपंच सोनसरी, यशोदा छत्रधारी महिलांगे मुलुमला सरपंच, राधे श्याम घृतलहरे सरपंच कोसा,  श्यामलाल कश्यप उपसरपंच मुलुमला सहित परसदा रेमंड के सरपंच उपस्थित थे कार्यक्रम में समूह मितानिन व आसपास के ग्रामो के नवनिर्वाचित महिलाओं का शाल श्रीफल भेंट कर सहसम्मान कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने महिलाओं व ग्रामवासियों को टोनही प्रताड़ना, अंधविश्वास ,बाल अपराध, मानव तस्करी ,पास्को एक्ट आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । वही ADO नवागढ़ श्रीमती कमलेश त्रिपाठी जी द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में बताते हुए साथ ही जागरूक करते हुए महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के बारे में अपनी बात रखते हुए जागरूक किया गया  वहीं थाना प्रभारी मुलमुला के पी टंडन द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को यातायात  सड़क सुरक्षा नियम थाने से संबंधित  अपराधों  एवं नशा मुक्त के बारे में बताया गया । इस बीच कार्यक्रम में मुलुमला थाना के एएसआई  फुलेस्वर सिदार , अनिल तिवारी ,  प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर  सहित कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलायें व ग्रामवासी उपस्थित थे

शनि सूर्यवंशी की रिपोर्ट

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles