जांजगीर : शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा, 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से 1 की मौत, 2 गंभीर

0
250
शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा

शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा : जांजगीर क्षेत्र के जर्वे गांव में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, जबकि धुमाल संचालक और एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए।

 

इसे भी पढ़े :-श्रमिको को ई-श्रम कार्ड भत्ता देना शुरू, चेक करें अपना खाता, आते हैं हर महीना 1 हजार रुपए

 

हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। कनई गांव से एक बारात जर्वे गांव आई थी और इस दौरान चाम्पा से धुमाल पार्टी बुलाई गई थी। शादी समारोह के दौरान पंचायत भवन के पास धुमाल बज रहा था, लेकिन धुमाल के ऊपर लगी लाइट बंद हो गई। इसे ठीक करने के लिए एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा, लेकिन कम ऊंचाई से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आ गया।

 

इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण मेला में दहशत की थी तैयारी, पुलिस ने की नाकाम, बड़ी मात्रा में लोगों से जप्त किए कड़ा व हथियार

 

हादसे में ग्रामीण राजू साहू की मौत हो गई। धुमाल संचालक अमर बघेल और कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया बुरी तरह झुलस गए। अमर बघेल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। गजेंद्र गुजरतिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

 

पामगढ़ में विवादित सरपंच का मामला साफ, नेतराम कर्मी को मिला निर्वाचन प्रमाण पत्र