बेरहम चाचे ने 4 साल के भतीजे पर चला दी गोली, घंटों ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने जान बचाई

0
85
बेरहम चाचे ने 4 साल के भतीजे पर चला दी गोली

बेरहम चाचे ने 4 साल के भतीजे पर चला दी गोली : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बेरहम चाचे ने 4 साल के भतीजे पर एयरगन से गोली चला दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने घंटों ऑपरेशन कर मासूम की जान बचाई. अभी बच्चे की स्थिति सामान्य है. वहीं इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना धनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनियागांव की है.

 

इसे भी पढ़े :-आप भी ले सकते हैं खाद-बीज भंडार का लाइसेंस, जानें आवेदन प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट

 

जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम बनियागांव निवासी 30 वर्षीय बिसेश्वर नाग मामूली बात को लेकर अपने 4 साल के भतीजे पर एयरगन से गोली दाग दी. गोली मासूम बच्चे के पेट में जा लगी. घटना की जानकारी होते हुए परिवार वाले मासूम को लेकर केशकाल सामुदायिक केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने घंटों मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचाई. मासूम बच्चे का अभी अस्पताल में उपचार जारी है.

 

इसे भी पढ़े :-कार का किस आधार पर तय होता है इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम, जाने कैसे बचा सकते हैं पैसे

 

डॉक्टरों की निगरानी में है बच्चा : बीएमओ

केशकाल बीएमओ डॉ. बिसेन ने बताया, बच्चे के पेट में फंसी हुई गोली को ऑपरेशन कर बाहर निकाल ली गई है. अभी बच्चा अस्पताल में हमारी निगरानी में है. उनकी स्थिति सामान्य है. इसकी सूचना हमने केशकाल थाने में दे दी है.

 

आम लोगों के लिए बूरी खबर : यूपीआई से पैसा भेजने पर अब शुल्क लेगी सरकार, अभी यह पूरी तरह निशुल्क है