दामाद को ले भागी सास, एक साल था अवैध संबंध, जानें फिर क्या हुआ

दामाद को ले भागी सास, एक साल था अवैध संबंध, जानें फिर क्या हुआ : राजस्थान के बाड़मेर में अपनी ही बेटी का घर उजाड़ने के बाद एक मां अपने दामाद के साथ मृत पाई गई. रिश्तों को शर्मसार करने वाले इस मामले का खुलासा हुआ तो पूरे गांव की भीड़ उस जगह तक पहुंची जहां सास और दामाद दोनों फंदे से लटके थे.

 

इसे भी पढ़े :-अभी करें इंवेस्टमेंट, बुढ़ापे में मिलेगा हर महीने 31 हजार रुपए की ‘पेंशन’

 

एक मां ने अपनी ही बेटी के घर में आग लगाने के बाद उसके पति को लेकर भाग गई. रिश्तों को शर्मसार करने वाले इस मामले में सास और दामाद के बीच करीब एक साल से अवैध संबध थे. एक साल पहले ही इस मां ने अपनी बेटी की शादी की थी. ऐसे में जब सुबह सवेरे सास और जमाई दोनों पेड़ पर लटके मिले तो पूरे गांव में बवाल मच गया. हैरान करने वाले इस मामले में एक साथ कई घर उजड गए हैं. पूरे गांव में फिलहाल इसी मामले की चर्चा हो रही है.

 

इसे भी पढ़े :- माँ बनी अवैध संबंध के बीच बाधा, बेटी प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा 

 

दामाद को ले भागी सास, एक साल था अवैध संबंध, जानें फिर क्या हुआ : जानकारी के मुताबिक बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के केरावा गांव निवासी हेताराम की शादी सालभर पहले खारटीया गांव में हुई थी. उसके बाद ही सास और दामाद के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. बात निकली तो दूर तक गई इसके बाद दामाद हेताराम और सास दरिया देवी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर मुनाबाव रोड पर एक खेजड़ी से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी.

 

इसे भी पढ़े :- CG : दोस्त का था बहन के साथ अवैध संबंध, भाई ने उतारा मौत के घाट 

 

खबर लगते ही बाड़मेर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना कर शवों को नीचे उतरवाकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

 

 

 

पत्नी ने कहा जबान बंद रखो वर्ना कही जान से न हाथ धो बैठो, पुलिस की शरण में पति, अवैध संबंध पर जताई थी आपत्ति

Join WhatsApp

Join Now