3 बच्चों की मां कुंवारे प्रेमी के साथ फरार : यूपी के बिजनौर में 3 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसने कोर्ट मैरिज भी कर ली है. प्यार में पागल इस महिला ने अपने पति और तीनों बच्चों को छोड़ दिया है. आरोप है कि फरार होने से पहले वह अपने ससुराल में रखा 3 लाख रुपये कैश और 6 तोला सोना भी ले गई है.
इसे भी पढ़े :-सेकेंड हैंड कार खरीदते समय जरूर जान लें ये बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
अब महिला के प्रेमी के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में महिला अपने पति और परिजनों को धमकाते हुए दिख रही है. महिला ने ससुराल वालों को चेताया है कि अगर उसका पीछा किया गया तो उनको पछताना पड़ेगा.
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने पेश किया हस्थलिखित बजट, खुद से लिखा 100 पन्ने का लेखा जोखा
3 बच्चों की मां कुंवारे प्रेमी के साथ फरार :दरअसल, पूरा मामला बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र का है जहां एक महिला अपने युवा प्रेमी अरमान के साथ फरार हो गई. फरार हुई महिला ने प्रेमी के साथ अपने वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल किए हैं, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वीडियो में महिला कहती दिख रही है कि उसने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है.
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में निस्तारी रास्ते को लेकर हुए विवाद, युवक की बेदर्दी से हत्या, एक ही परिवार के 4 गिरफ्तार
3 बच्चों की मां कुंवारे प्रेमी के साथ फरार :महिला का आरोप है कि उसका पहला वाला पति उसे परेशान करता था, इसलिए उसे छोड़ दिया. उसने परिजनों और पुलिस से अपील की है कि उसके प्रेमी से पति बने अरमान को परेशान ना किया जाए. अगर परेशान किया गया तो वह उनपर केस कर देगी या फिर कोई कदम उठा लेगी.
अपने वीडियो में महिला कहती है- मुझे अपने बच्चों की याद आती है. बच्चों को छोड़ना आसान नहीं होता. मगर मेरे पति ने मुझे परेशान कर दिया था. वह मुझे, मेरी बहनों और मेरे परिजनों को गालियां देता था. इन सबसे तंग आकर मायके और ससुराल से अपने संबंध खत्म कर रही हूं. अगर बड़ा बेटा ज्यादा दिक्कत कर रहा है तो उसे मेरे पास भेज दो.
इसे भी पढ़े :-कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या, सेक्स की बना ली थी वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले लाखों रुपए
वहीं, इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी नगीना भरत सोनकर ने बताया कि बढ़ापुर थाने पर महिला की गुमशुदगी दर्ज है. वीडियो सामने आने के बाद मामले को जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे कि उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी.
UP के बिजनौर में बढ़ापुर में 3 बच्चो की माँ ने कुंवारे बॉयफ्रेंड के लिए शौहर का घर छोड़ दिया। उसने एक वीडियो भी जारी किया जिसमे वह अपने ससुराल वालो को हिदायत दें रही हैं की उसका पीछा छोड़ दें.. वह अरमान के साथ खुश हैं। 10 दिन ज्यादा समय से वह लापता थी, ससुर ने गुमशुदा की रिपोर्ट… pic.twitter.com/OmMKtlt3CU
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 2, 2025