Johar36garh (Web Desk)| संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति विद्यालय पामगढ़ के संस्थापक कोषाध्यक्ष पी.के.दिब्य द्वारा अपने गाँव मुड़पार (ब) में 35 परिवार को सहयोग किया |
इस घड़ी में आज अपने परिवार के साथ जिसमे ग्राम के युवा सरपंच नीरज खूंटे, उपसरपंच विक्की खूंटे, पंच शिवकुमार खूंटे, उमेश कुमार साहू, दिलेश साहू, रोहित चेलकर आदि की उपस्थिति में गांव के जरूरत मन्द लोगों को चावल, सब्जी, सर्फ, साबुन आदि सामग्री के साथ 100-100/रु देकर इस विषम परिस्थिति में सहयोग किया गया । इस सहयोग के लिए गांव के जन प्रतिनिधि व ग्रामवासी पी के दिब्य व उनके परिवार की प्रशंसा की|