निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवा के लिए नर्सों को किया सलाम

Johar36garh (Web Desk)| 12 मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर समर्पण और सेवाभाव की प्रतिमूर्ति सभी नर्सों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि उन सभी स्वास्थ्य सेविकाओं को सलाम जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभाल रखी है। आज इस संकट के समय में भी आप सभी एक निर्भीक योद्धा के रूप में डटकर मुकाबला कर रही हैं। आप सब हम सबका संबल हैं।

निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवा के लिए नर्सों को किया सलाम

कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए पूरी दुनिया में अपनी अलग  पहचान बनाई है, चाहे वो ड्रॉक्टर्स हो या  स्टॉप नर्स उन्ही लोगो के लिए कोरोना वॉरियर्स अपने परिवार से पहले अपने फर्ज को मानते हैं। उनकी इसी समर्पित कार्यशैली के चलते बिना किसी हानि के कोवीड-19 संक्रमित का सफल इलाज हो पा रहा है। इस कार्य में एहतियात बरतने के बाद भी नर्सेस स्टॉफ को कोरोना संक्रमित होने का सबसे अधिक खतरा है।

जहा कोरोना सुनते ही लोगो का रूह काप जाता है,लोग उससे मिलना तो दूर,उस गली मोहल्ले में जाना तक बन्द कर देते है, ऐसे में  उस जगह पर जाकर लोगो की सेवा भावना से अपनी डयूटी कर रहे  अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  के स्टॉप नर्स  गायत्री बनर्जी, सीमा गुप्ता,  गायत्री साहू, मीना यादव,  अनुराधा मरकाम,  राजेश्वरी देवांगन,  मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट सूरज मल्होत्रा , चंद्रिका प्रसाद कुर्रे , वार्ड बॉय शिवदयाल साहू,  देवेंद्र पाल व उनकी टीम  जांच हेतु सेंपल निकालकर रायपुर भेज रहे है।

अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स खुद की और परिवार की फिक्र किए बिना शिद्दत से अपना फर्ज निभा रहे हैं। हमारी टीम ने जब समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा के  नर्सेस स्टॉफ से जब उनके कार्य के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पूरी लगन से काम कर रहे हैं। खतरा भी है, लेकिन कोरोना का खत्मा भी बेहद जरूरी है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए घर से भी दूर रहते हैं।

निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवा के लिए नर्सों को किया सलाम

Join WhatsApp

Join Now