Friday, November 22, 2024
spot_img

शराब दुकान के सुुपरवाइजर और सेल्समेन ने लगाया करोड़ों रुपए का चूना

महासमुन्द। महासमुन्द जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र की सरकारी शराब दुकान के सुुपरवाइजर और सेल्समेन ने फिर करोड़ों रुपए का चूना आबकारी विभाग को लगा दिया है। आबकारी विभाग ने अछोला तुमगांव शराब दुकान के 6 लोगों पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामले में 6 लोगों पर 406, 468 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से शराब दुकान का सुपरवाइजर पिलू राम फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तुमगांव सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर और सेल्समेन विगत 8 माह से शराब दुकान में बेची जा रही स्टाक की जानकारी विभाग को सही उपलब्ध नहीं करा रहे थे।

विभाग को रोज होने वाली बिक्री की गलत जानकारी दे रहे थे। महासमुन्द जिला आबकारी अधिकारी मंजुश्री कसेरे को अछोला तुमगांव शराब दुकान के सुपरवाइजर पर शक हुआ कि वह गलत जानकारी दे रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने अपनी शंका को दूर कराने के लिए शराब दुकान का ओडिट कराया तो सामने आया कि 1068 नग देशी मसाला, 12506 नग पाव, देशी मसाला बाटल 16838 नग और देशी प्लेन अद्धी 37087 नग की करोड़ों रुपए की शराब बेच दी और आबकारी विभाग को ब्रिकी की जानकारी गलत देते रहे। तुमगांव शराब दुकान में पिछले 8 माह में प्लेन और मसाला शराब की 2 लाख 68 हजार 642 नगर पौवा, अध्दी और बाटल कीमत 2 करोड़ 54 लाख, 64 हजार 480 रुपए की शराब बेच खाई और इसकी जानकारी आबकारी विभाग को नहीं दी गई। जिला आबकारी अधिकारी ने मामले की तुमगांव पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले में संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles