2 प्रेमियों के साथ रहने की जिद्द में गई युवती की जान, पहले प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

सक्ति जिले के गांव जाजंग भाठापारा में पड़ोसी युवक रेशम लाल ने एक तरफा प्यार में युवती के साथ दुष्कर्म कर गला घोटकर हत्या की थी। युवती की घर के बड़ी में अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। सक्ति थाने लकेश्वर सिदार की सूचना पर धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसडीओपी मनीष कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया कि 26 जनवरी की सुबह बाबू लाल की बड़ी में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव होने की जानकारी मिली। इस दौरान आस-पास की तलाशी और लोगो से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि रेशम लाल सिदार 26 वर्ष जोकि मृतिका युवती से जान पहचान थी| घटना दिनांक से दिखा नहीं रहा है। जिसपर संदेही रेशम लाल की खोज बीन शुरू की गई। तकनीकीय सहायता से रेशम लाल को रायगढ़ में होने पर जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची घेरा बंदी कर पकड़ा गया वह जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था।

 

इसे भी पढ़े :-एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद

 

पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने पड़ोसी युवती से एक तरफा प्यार करता था। 25 जनवरी की रात 11 बजे मोबाईल से बात कर होने पर अपने साथी रामेश्वर पटेल को बताया कि मैं अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर जाने की बात कहते हुए मिलने के लिए उसके घर के बड़ी के पीछे से उसके घर के छत में चला गया। इस दौरान दोनों की सहमति से शारीरिक संबंध बनाया। तभी मृतिका युवती मोबाइल फोन पर अन्य युवक मुकेश से बात कर रही थी, तब मृतिका ने कहा कि जल्दी चले जाओ मुकेश आ रहा है।

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी की 60 माह की 1 हजार प्रति माह वाली पॉलिसी, अच्छा रिटर्न और फायदा भी ज्यादा

 

उससे छोड़ने की बात कही तो तुम दोनों के साथ संबंध रखने की बात कही। जिसके बाद मै मृतिका के घर की बड़ी से खुद कर जाने लगा मगर जेब में रखा पैसा गिरने पर उठने चला गया था। इस बीच मृतिका भी दीवाल फंद कर आ गईं तब दोनों ने फिर से बाबू लाल के बड़ी में संबंध बनाया। तब मैने फिर से मुकेश को छोड़ने की बात कही तो दोनों के साथ रहने की बात कहने लगी और गुस्से में आकर मेरे गाल और गले को नाखून से नोचकर तीन चार बार तमाचा मार दी। जिससे गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया जिससे उसका जीभ बाहर निकल गया और मर गई।

 

इसे भी पढ़े :-एसबीआई से बाइक लोन, कैसे ले सकते हैं कितने लगेगा ब्याज दर, कितना लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज

 

डर से लाश को कुछ दूर पैरावट के पास रख कर बाबु लाला के बड़ी से जाने लगा मगर मुकेश और लोचन बाहर खड़े हुए थे। जिसके बाद मृतिका युवती के उतारे लेगीस और मोबाइल फोन को लेकर छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी रेशम लाल के बताए जगह से सामानों को जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

 

70 हजार वाला लेनोवो थिंकसेंटर कंप्यूटर मात्र 6 हजार 50 रुपए में, शानदार आफर, जल्दी करें

Join WhatsApp

Join Now