सेजेस हसौद में तीन दिवसीय शालेय क्रीड़ा उत्सव का हुआ समापन

0
56

हसौद

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद में तीन दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 02 जनवरी से 04 जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया था। शालेय खेल प्रतियोगिता के समापन दिवस पर माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। क्रीड़ा शिक्षक सोहन यादव ने आयोजन को रेखांकित करते हुए बताया कि कक्षा पहली से 12 वीं तक के बालक – बालिका कबड्डी, गोलफेंक, दौड़, कैरम, लूडो, फुगड़ी, कुर्सी दौड़,रस्सी कूद, खोखो वॉलीबॉल, शतरंज, रस्सा कसी,सहित विभिन्न खेल इस तीन दिवस में आयोजित हुआ जिसमे विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है आगामी तिथि को पुरस्कार वितरण का आयोजन कर समस्त विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा।

आपका पैसा 5 साल में डबल और 7.5 साल में ट्रिपल, देखें जबरदस्त स्कीम

 

प्राचार्य गिरधारी। नारायण साहू ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहा कि विजेता कभी हार नहीं मानता और हार मानने वाले कभी नहीं जीतते। खेल चरित्र का निर्माण नहीं करते। वे इसे प्रकट करते हैं।” वार्षिक खेल दिवस एक ऐसा अवसर है, जब छात्र, शिक्षक और अभिभावक प्रतिस्पर्धी खेलों के एक दिन के लिए एक साथ आते हैं। छात्रों के जीवन में इसका बहुत महत्व है।व्याख्याता अरुण कुमार जायसवाल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल दिवस जैसे आयोजन के माध्यम से बच्चों को नेतृत्व, टीम वर्क और संचार कौशल दिखाने का मौका मिलता है क्योंकि वे अन्य छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और नई चुनौतियों का सामना करते हैं। इसलिए इस सकारात्मक विचार के साथ हमारे स्कूल अपने सबसे बहुप्रतीक्षित वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े जोश, उत्साह और उल्लासपूर्ण माहौल में किया।

कार लोन, देखें कौन सा बैंक कितना दे है सस्ता, कितना लगेगा ब्याज

व्याख्याता विनय रात्रे ने कहा कि जब तक आपको गर्व न हो तब तक रुकना नहीं चाहिए।यह एक उत्साहपूर्ण माहौल था।खेलकूद के अलावा, छात्रों ने खेल भावना रखना भी सीखा।
व्याख्याता धजाराम लहरे ने बताया कि यह बिलकुल स्पष्ट है कि हर खेल में हारने वाले और जीतने वाले दोनों ही होते हैं। जहाँ जीतने वाले और भी ज़्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित होते हैं, वहीं हारने वाले हार को सही भावना से स्वीकार करना सीखते हैं। व्याख्याता विजय कुमार पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार, स्कूल में खेल दिवस का आयोजन एक ऐसा आयोजन है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अभिषेक पांडेय ने किया इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजन में खिलाड़ियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार का किस आधार पर तय होता है इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम, जाने कैसे बचा सकते हैं पैसे