पामगढ़ में युवक ने लगाई फांसी, शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से था नाराज़

0
223

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक ने बुधवार की तड़के घर के परछी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम भैसों की है|

 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, साल में सिर्फ जमा करें 12 रुपए

 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैसों निवासी राम निखाद केंवट पिता छतराम उम्र 40 साल शराब पीने का आदि था| अक्सर शराब पीने के लिए घर वालो से पैसे की मांग करता था| मंगलवार को अपने घरवालों से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा| जिस पर परिवारवालों ने उसे मना कर दिया|

 

एसबीआई आशा स्कॉलरशिप योजना, मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलेगी मदद

 

रात सभी खाना खाकर सोने चले गए| बुधवार की तड़के सुबह उसका पिता दिशा मैदान के लिए उठा तो देखा की घर के परछी में वह फांसी लगा लिया है| जिसके बाद उसने परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

भारतीय स्टेट बैंक में निकली बम्फर नौकरी, 13000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, अंतिम तिथि 7 जनवरी