Sunday, September 15, 2024
spot_img

छात्रावास में शराबखोरी, दो भृत्य निलंबित 

कांकेर। छात्रावास में शराब सेवन और काम में लापरवाही के आरोप में कलेक्टर ने दो भृत्य को निलंबित कर दिया है , यह मामला  बालक छात्रावास दुर्गूकोंदल का है |
मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास में पदस्थ भृत्य बुधराम पुड़ो और जमन सिंह भूआर्य द्वारा छात्रावास में शराब का सेवन करना, छात्रावास की साफ-सफाई नहीं करना एवं अधीक्षक के साथ गाली-गलौज करने की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच मण्डल संयोजक दुर्गूकोंदल द्वारा की गई, जिसमें भृत्य बुधराम पुड़ो और जमन सिंह भूआर्य द्वारा शराब का सेवन कर छात्रावास में आना, छात्रावास की साफ-सफाई नहीं करना एवं अधीक्षक के साथ गाली-गलौज करना सही पाया गया। मण्डल संयोजक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के.एल. चौहान ने भृत्य बुधराम पुड़ो एवं जमन सिंह भूआर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में भृत्य बुधराम पुड़ो का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंतागढ़ और जमन सिंह भूआर्य का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा नियत किया गया है तथा नियमानुसार निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles