महिला के साथ किया 12 बार रेप, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और आरक्षक पर लगाया आरोप

महिला के साथ किया 12 बार रेप, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और आरक्षक पर लगाया आरोप : बिहार के कटिहार में एक महिला ने फलका थाना प्रभारी पर 6 बार और थाने में ही तैनात एक और पुलिस अधिकारी पर 5 बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. महिला ने पूर्णिया डीआईजी को एक आवेदन दिया. मामले की जांच की गई तो पता चला ये आरोप बेबुनियाद हैं और इससे पहले भी महिला और लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी है. इसलिए महिला को कटिहार के लोग “श्रीमती 420” कहते हैं.

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी

 

दरअसल फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव की रहने वाली नाजिया बानो ने पूर्णिया डीआईजी के दरबार में पहुंचकर कटिहार के फलका थाना प्रभारी मुन्ना पटेल और फलका थाना के ही पुलिस अधिकारी विकास कुमार पर दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाए. एक जमीन के मामले को लेकर झूठे कागज बनाकर एक व्यक्ति पर दबाव डालकर रुपये ऐंठने का जब उपाय नहीं हो पाया और थाना प्रभारी ने इस पर नाजिया की मदद नहीं की तो नाजिया बानो ने थाना प्रभारी और उनके सहयोगी पर ही संगीन आरोप लगा दिया.

 

इसे भी पढ़े :-तेज रफ्तार ट्रेलर ने शिक्षक को मारी ठोकर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, फरार ट्रेलर चालक की तलाश

महिला के साथ किया 12 बार रेप, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और आरक्षक पर लगाया आरोप : नाजिया बानो की मानें तो फलका थाना प्रभारी मुन्ना पटेल ने उनके साथ 6 बार जबकि फलका थाना के ही पुलिस अधिकारी विकास कुमार ने उनके साथ 5 बार दुष्कर्म किया है. इस आरोप के बाद जब डीआईजी के आदेश पर कटिहार एसपी ने महिला पुलिस अधिकारी और पुलिस टीम से इस मामले पर जांच कराई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि नाजिया बानो पहले भी कई बार लोगों को इस तरह के आरोप में फंसा कर रुपया ऐंठ चुकी हैं.

इसे भी पढ़े :-डंपर के सामने कूदा युवक, हुई दर्दनाक मौत, सामने आया घटना का लाइव विडियो

 

महिला के साथ किया 12 बार रेप, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और आरक्षक पर लगाया आरोप : इससे पहले उनके चंगुल में एक एलएंडटी (फाइनेंस) कंपनी के मैनेजर और उनके ही वार्ड के प्रतिनिधि फंस चुके हैं. हालांकि दोनों बार नाजिया ने उन दोनों से रुपया ऐंठ कर मामले को रफा दफा कर दिया था. अब भी कहा जा रहा है कि नाजिया ने पैसे ऐंठने के लिए आरोप लगाया है. कटिहार एसपी ने कहा कि पूरे मामले पर गंभीरता से महिला पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में जांच कराई गई है. शुरुआती जांच के आधार पर सभी आरोप बेबुनियाद लग रहे हैं और थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी को झूठे आरोप में फंसाने की साजिश लग रही है. महिला को उनके आरोपों के सबूत पेश करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है.

 

 

इसे भी पढ़े :-पंखे से लटकी मिली नवविवाहिता की लाश, 2 महीने पहले ही कांग्रेसी नेता के बेटे के साथ हुई थी शादी

 

महिला को सबूत पेश करने के लिए दिया समय

एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि जिस दिन और जिस समय नाजिया थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप लगा रही हैं. उस समय फलका थाना प्रभारी मुन्ना पटेल कटिहार एसपी कार्यालय के कक्ष में डीआईजी के मीटिंग में मौजूद थे. ऐसे में यह आरोप पूरी तरह निराधार लग रहा है, लेकिन फिर भी नाजिया को 7 दिन अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने के लिए समय दिया गया है. दुष्कर्म जैसी संगीन वारदात में अगर कोई भी आरोपी है तो उस शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अगर कोई ऐसे संगीन वारदात को पैसा ऐंठने का जरिया बना रहा है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

 

15 साल की किशोरी को 4 दिनों तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप, प्रेमी और उसके 3 दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम

Join WhatsApp

Join Now